राजनीति: सीतापुर में चोर एटीएम उखाड़ ले गए, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर में चोर एटीएम उखाड़ ले गए, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चोरों ने एटीएम से पैसे नहीं निकाले, बल्कि पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। वो भी तब जब एटीएम के 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बलों की तैनाती थी। ऐसे में लोगों के जेहन में बार-बार यही सवाल आ रहा है कि आखिर चूक कहां हुई कि चोर पुलिस की मौजूदगी के बीच एटीएम उखाड़ पाने में सफल हो गए।

सीतापुर, 3 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चोरों ने एटीएम से पैसे नहीं निकाले, बल्कि पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। वो भी तब जब एटीएम के 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बलों की तैनाती थी। ऐसे में लोगों के जेहन में बार-बार यही सवाल आ रहा है कि आखिर चूक कहां हुई कि चोर पुलिस की मौजूदगी के बीच एटीएम उखाड़ पाने में सफल हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी एवं भारी पुलिस बल सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नमाज पढने के लिए पहुंचे लोगों को एटीएम उखड़ा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही चोरी की इस घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और यह सुनिश्चित भी किया जाएगा कि निकट भविष्य में इस मामले में कभी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल ने मामले की जांच तेज कर दी है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिया था, ताकि इस घटना के संबंध में कोई साक्ष्य ना बचे। हालांकि, अभी तक यह जानकारी प्रकाश में नहीं आ सकी है कि आखिर इन चोरों ने एटीएम से कितने पैसे निकाले।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story