राजनीति: मोकामा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन
मोकामा, 3 जून (आईएएनएस)। बीते शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता में वापसी की बात कही गई है। एनडीए नेताओं को पूरा विश्वास है कि 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी दफा मैंडेट मिलेगा। उधर, इंडिया गठबंधन इन आंकड़ों को झुठलाते हुए नजर आ रहा है। इंडिया गठबंधन लगातार 295 सीटों का राग अलाप रहा है।
इस बीच, बिहार के मोकामा में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है। मोकामा के महादेव गंगा घाट सिथित मुरली मनोहर मंदिर में नरेंद्र मोदी की नई ताजपोशी के लिए दुआएं मांगी गई।
मंदिर के प्रधान पुजारी पवन मिश्रा के नेतृत्व में हवन, पूजा-पाठ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हवन में भाग लिया।
पुजारी पवन मिश्रा ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से तरक्की कर रहा है। देश में अमन-चैन भी कायम है। ऐसे में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार पीएम पद पर ताजपोशी के लिए हवन और पूजा-पाठ किया गया। भगवान से रिकार्ड जीत की दुआ मांगी गयी। उन्होंने कहा, पूरा देश भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर उत्साह से लवरेज है।
उन्होंने कहा, “मुरली मनोहर मंदिर में कई दिनों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो हवन पूजन हो रहा था, वो आज संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री जिस तरह से देशहित में विकास के लिए काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए देशवासियों की यही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हों।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2024 5:24 PM IST