लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना में सपा कर सकती अराजकता भाजपा

मतगणना में सपा कर सकती अराजकता  भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग में जाकर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सपा और इंडी गठबंधन के लोग आराजकता कर सकते हैं।

लखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग में जाकर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सपा और इंडी गठबंधन के लोग आराजकता कर सकते हैं।

भाजपा ने विपक्ष पर हार की हताशा में पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से वोटों की गिनती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने और इसमें लगे अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए भाजपा ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आशंका व्यक्त की कि समाजवादी पार्टी द्वारा 4 जून को मतगणना के दौरान दंगा व हिंसा कराने की साजिश की सूचनाएं मिली है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई बातों से सपा कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे हैं। सपा के लोग जनादेश का अनादर कर अराजकता फैला सकते हैं। सपाई सोशल मीडिया पर मतगणना को लेकर धमकियां दे रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेकर मतगणना के दौरान अराजकता व दंगा करने के उद्देश्य से जमावड़ा करने वाले विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने व मतगणना को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया।

भाजपा के अनुसार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत के साथ पीएम मोदी के सत्ता में आने के बावजूद विपक्ष भाजपा की जीत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। जबकि इसी चुनावी प्रक्रिया के तहत उनकी कई राज्यों में जीत हो चुकी है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश चुनाव समिति के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहसंयोजक जेपीएस राठौर मौजूद रहे।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2024 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story