लोकसभा चुनाव 2024: बिजनौर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

बिजनौर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई।

बिजनौर, 4 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई।

बिजनौर के कोतवाली शहर में बने वेयर हाउस के स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम और बैलेट बॉक्स बाहर लाए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई।

मतगणना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी तरीके के विजय जुलूस पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। एक हजार सुरक्षाकर्मी त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था में लगे हुए हैं। वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान पहले ही जारी किया जा चुका है।

बिजनौर की लोकसभा के लिए बिजनौर सदर, नजीबाबाद, नूरपुर, चांदपुर, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, चांदपुर, नजीबाबाद और नूरपुर विधानसभा की मतगणना शुरू हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देश के मुताबिक परिणाम आने की बाद किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जिला प्रशासन के मुताबिक मतगणना केंद्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल जिनके पास जिला प्रशासन के पास होंगे, उन्हें ही आने की अनुमति होगी।

मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 8:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story