राजनीति: ‘हम जीतेंगे, आप देखिएगा’, मतगणना के बीच उदित राज का दावा

‘हम जीतेंगे, आप देखिएगा’, मतगणना के बीच उदित राज का दावा
उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने मतगणना के बीच इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है।

दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने मतगणना के बीच इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम बड़े मार्जिन के साथ जीतने जा रहे हैं। वहीं उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट में सभी स्ट्रांग रूम खुलवा दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से भी पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। हर गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की पूरी नजर बनी हुई है। कोई अप्रिय स्थिति ना घटे, इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम काउंटिंग शुरू होगी।“

वहीं, इंडिया गठबंधन कितनी सीटें जीतने जा रही है? इस सवाल के जवाब में उदित राज ने कहा, “हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जो अध्ययन किया गया है, उसके आधार पर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बता चुके हैं कि हम 295 सीटों के साथ सत्ता में आ रहे हैं। हम इस बार भारी मतों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। अब दावे करने वाले, जो भी दावे करना चाहे, कर सकते हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।“

बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से इस बार उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, बीजेपी ने योगेंद्र चांदोलिया को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story