लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा पीछे चल रही है और पीछे ही चलती रहेगी राजद नेता श्याम रजक

भाजपा पीछे चल रही है और पीछे ही चलती रहेगी  राजद नेता श्याम रजक
बिहार में सभी 40 की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बिहार में कुल सात चरण में हुए चुनाव में कुल 497 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। देर शाम तक कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इस बात का फैसला हो जाएगा।

पटना, 4 जून (आईएएनएस)। बिहार में सभी 40 की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बिहार में कुल सात चरण में हुए चुनाव में कुल 497 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। देर शाम तक कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इस बात का फैसला हो जाएगा।

इसी बीच राजद नेता श्याम रजक की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि रूझान बहुत ही बेहतर आ रहे हैं और निश्चित तौर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार पीछे चल रही है और लगातार पीछे ही चलती रहेगी। हमारे नेताओं ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 प्लस सीटें आ रही है। मेरा मानना है कि उससे ज्यादा सीटें ही आएंगी, कम नहीं।

बिहार की सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। चुनाव जीतने के बाद किसी भी उम्मीदवार के जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी लागू की गई है, जुलूस निकालने के अनुमति लेनी होगी।

बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीट पर भाजपा, 16 सीट पर जदयू, 5 सीट पर लोजपा (रा) और एक-एक सीट पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी चुनाव लड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद 26 सीट पर, कांग्रेस 9 सीट पर और वामपंथी दलों ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है। राजद ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीटें दी थी।

गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 39 सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story