राजनीति: एनडीए की जीत को लेकर उत्साहित ब्रजेश पाठक, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच बीजेपी नेता व यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझानों में जिस तरह से एनडीए बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है, उससे स्पष्ट है कि हम इस बार भारी मतों के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।
ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जगहों पर जाकर चुनाव प्रचार किया था और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया था। उसी से प्रभावित होकर लोगों ने जाति धर्म के विद्वेष से ऊपर उठकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को चुनने का फैसला किया है। हम इस बार प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।“
इस दौरान, उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा ही गुंडई और अराजकता पर उतारू रहती है। अखिलेश यादव सभी जिलों में अपने माफिया और गुंडों को एकत्रित कर रहे हैं। इस बीच, हम लोगों ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वो सभी सुरक्षा-व्यवस्था करवाएं और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करें।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 10:08 AM IST