राजनीति: विपक्ष में कोई योग्य नेता नहीं, इसलिए लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा ओम प्रकाश राजभर

विपक्ष में कोई योग्य नेता नहीं, इसलिए लोगों का पीएम मोदी पर भरोसा  ओम प्रकाश राजभर
लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच सामने आए शुरुआती रुझानों ने एनडीए नेताओं को उत्साहित कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

लखनऊ, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के मतगणना के बीच सामने आए शुरुआती रुझानों ने एनडीए नेताओं को उत्साहित कर दिया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहा है और यहां मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से कोई नहीं रोक सकता। आपको जो मन में आए कर लीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।“

उन्होंने आगे कहा, “अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह जानकर इंडिया गठबंधन उदास होना चाहे या खुश, ये तो अब उनके ऊपर निर्भर करता है।“

वहीं, राजभर से जब एनडीए द्वारा चार सौ पार के आंकड़े पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इस बारे में किसी के पास कोई समझदारी नहीं है। मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि हम लोग एक लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरे। हमारे लिए हमेशा ही जनता का हित सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा। मैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश में हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया और देशभर में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। आपको यहां पर एक बात समझनी होगी कि यह हमारा लक्ष्य था। इसके लिए हमने पूरी कोशिश की। जनता के सामने अपने मुद्दे रखे, अपने विजन रखे। अपनी योजनाओं को रखा। अब जनता ने जो फैसला दिया, वो सब आपको दिख रहा है।“

उन्होंने आगे कहा, “अब यही बात ना तो विपक्ष समझने की कोशिश करता है और ना ही आप लोग समझते हैं। आप लोग भी बाल का खाल निकालने का प्रयास करते हैं, जो कि मेरे लिहाज से बिल्कुल भी उचित नहीं है।“

वहीं, जब राजभर से अंतिम नतीजों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा, “मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि शाम तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। अब हम कितने भी सीटों पर चुनाव जीते, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हम जीतेंगे, जरूर जीतेंगे। आप लोग इस बात को देखिएगा। आप एक बात समझ लो कि विपक्ष में कोई ऐसा योग्य नेता नहीं है, जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सके।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story