लोकसभा चुनाव 2024: एनडीए जीत की ओर, मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए इस वक्त आगे चल रही है। मतगणना के रुझानों पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है रुझानों के अनुसार, एनडीए जीत की ओर अग्रसर है और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो रूझान सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ हो रहा है कि भाजपा और एनडीए की जीत हो रही है। पीएम मोदी की जीत हो रही है। भाजपा सत्ता में फिर से वापसी कर रही है। वो फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इन लोगों ने बहुत साजिश की, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ, बहुत ताकत के साथ हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन की ओर से ईवीएम पर लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग ऐसे ही सवाल उठाते हैं, कुछ होने वाला नहीं है। जनता ने पीएम मोदी को वोट किया है और हमारी जीत हो रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों एक गाने का जिक्र करते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन 295 प्लस सीटें जीतेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब गाना ही गाएंगे, उनके लिए रोना-गाना ही बचा है। एनडीए चार सौ पार तक जाएगी।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शुरुआती रुझानों में भाजपा 223 सीटों पर और कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 11:25 AM IST