लोकसभा चुनाव 2024: देश की जनता ने एक बार फिर हम पर विश्वास जताया है डॉ. महेश शर्मा
नोएडा, 4 जून (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने अपनी एक लाख से ज्यादा मतों की बढ़त पर जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर जनता ने अपना विश्वास हम पर जताया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की आज पूर्ण आहुति है। जैसा कि देश की जनता ने विश्वास जताया है, हमारे प्रधानमंत्री के प्रति, भारतीय जनता पार्टी के प्रति, हमारे देश के प्रति, उसके लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद है।
उन्होंने बताया कि जो हम ग्राफ मान रहे थे, वही रहने वाला है, 340 से 350-360 के आसपास एनडीए का ग्राफ रहने वाला है। अभी कुछ राउंड में यह आंकड़े सामने आए हैं। शाम तक और भी आंकड़े सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे चौथे राउंड में ही एक लाख मतों के पार पहुंचा दिया। पिछली बार मैं 3,35,000 मतों से जीता था। इस बार उम्मीद है कि 4 लाख से ज्यादा मतों से जीतूंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 12:01 PM IST