लोकसभा चुनाव 2024: गोविंद सिंह डोटासरा ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

गोविंद सिंह डोटासरा ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कांग्रेस के नेता बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।

जयपुर, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कांग्रेस के नेता बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।

इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान में भाजपा की दुर्गति होगी, जो अभी तक के रुझानों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लगातार राज्य की 25 की 25 सीटों को जीतने का दावा करते रहे हैं, लेकिन हमारा मानना था कि हम भाजपा को अच्छी टक्कर देंगे। राज्य में कांग्रेस 10 के करीब और इंडिया गठबंधन को मिलाकर 13 सीटें हम लोग जीत सकते हैं। वहीं भाजपा 7 से 8 सीटों पर राजस्थान में सिमट जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार और उनके नेताओं के तानाशाही रवैये के कारण जनता में नाराजगी देखने को मिली है। हमारे तमाम नेता चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी की करारी हार की बात कहते रहे हैं। ऐसे में आज के परिणाम में यह बात साफतौर पर देखने को मिली है। भाजपा का भ्रम और अहंकार टूटा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story