लोकसभा चुनाव 2024: इंदौर में मुस्लिम पोलिंग बूथों पर सबसे ज्यादा डाला गया नोटा भाजपा नेता
इंदौर, 4 जून (आईएएनएस)। इंदौर में भारतीय जनता पार्टी नेता गौरव रणदिवे का कहना है कि भारत में सबसे बड़ी जीत इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा की होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सरकार के किए हुए काम के प्रति जनता का जो विश्वास है, उसका परिणाम आज इंदौर लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। यहां की जनता ने पीएम मोदी और भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। इंदौर में भाजपा की बड़ी जीत हो रही है।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। गौरव रणदिवे ने कहा कि कांग्रेस ने नोटा-नोटा करके भ्रम फैलाया और दुष्प्रचार करने का प्रयास किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खुद के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को नहीं जीता पाए।
कांग्रेस ने जिस तरह से नोटा को लेकर भ्रम फैलाया या जिस तरह से वह हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती रही, उससे कुछ हद तक वोट प्रभावित हुआ है।
पूरे नतीजे आने पर आप देखेंगे कि इंदौर में जितने मुस्लिम पोलिंग बूथ हैं, उन पर नोटा ही डाला गया। कांग्रेस ने 70 सालों से तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति की है। उनकी इस राजनीति को इंदौर की जागरूक जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाली लोकसभा सीट इंदौर होगी। मध्य प्रदेश में हम 29 सीटें जीतने जा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में 'अब की बार चार सौ पार' का नारा जो हुआ था, वह किसी नेता ने नहीं दिया था। यह नारा जनता का था।
गौरव रणदिवे ने कहा, "कांग्रेस ने जिस तरह से भ्रम फैलाया, झूठ बातें की, उनके नेता उनसे नहीं संभलते और वह भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि आपने अपने नेता, कार्यकर्ताओं को संभाल लिया होता तो शायद थोड़ा बहुत उनमें भी सुधार हो सकता था।"
उन्होंने कहा, जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को जानती है। इंडिया गठबंधन ने जिस तरह से पूरे भारत में भ्रम फैलाने की बात की, मैं मानता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मतदान कर यह बता रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 1:32 PM IST