राजनीति: 'सोमनाथ भारती को गंजा करो', संजय सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बीते दिनों मीडिया के सामने दावा किया था कि अगर प्रधानमंत्री इस बार चुनाव जीत जाते हैं, तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। वहीं, अब तक के रुझानों को देखते हुए नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब बीजेपी नेता सोमनाथ भारती को घेर रहे हैं।

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बीते दिनों मीडिया के सामने दावा किया था कि अगर प्रधानमंत्री इस बार चुनाव जीत जाते हैं, तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। वहीं, अब तक के रुझानों को देखते हुए नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब बीजेपी नेता सोमनाथ भारती को घेर रहे हैं।

इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे। यहां उनकी गाड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। यही नहीं, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'सोमनाथ भारती को गंजा करो' जैसे नारे भी लगाए। एक पल के लिए जब कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की गाड़ी को घेर लिया, तो उनके ड्राइवर के लिए गाड़ी को आगे निकलना मुश्किल हो गया था, मगर इसके बाद जैसे-तैसे उन्होंने संतुलन स्थापित करते हुए गाड़ी को वहां से फौरन निकाल लिया।

इस दौरान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमनाथ भारती के बयान का जिक्र किया और संजय सिंह से कहा कि सोमनाथ को गंजा करो। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक शख्स को गंजा कर अपना विरोध भी दर्ज कराया। हालांकि, इस दौरान संजय सिंह कुछ भी बोलने से बचते दिखे।

बता दें कि शुरुआती रुझान से लेकर अब तक एनडीए इंडिया गठबंधन पर बढ़ती बनाती हुई नजर आ रही है, लेकिन इस बात को भी खारिज करना मुनासिब नहीं रहेगा कि इस बार इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इंडिया गठबंधन के साथ मिल गए, तो निसंदेह बीजेपी को सरकार गठन में मुश्किलों का सामना करना होगा। लेकिन एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने इस बात को सिरे से खारिज कर स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story