अंतरराष्ट्रीय: चीन और तुर्किए के विदेश मंत्रियों ने पेइचिंग में की वार्ता
बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी और तुर्किए के विदेश मंत्री हाखान फिदान ने पेइचिंग में मंगलवार को वार्ता की। वांग यी ने कहा कि चतुर्मुखी, गहरे व उच्च स्तरीय चीन-तुर्किए संबंध का विकास दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में है।
वांग यी ने कहा कि चीन तुर्किए के साथ बहुआयामी आदान-प्रदान बनाए रखकर एक साथ बेल्ट एंड रोड पहल और तुर्किए की मध्यम गलियारे योजना को जोड़ कर सहयोग का विस्तार करने को तैयार है।
चीन तुर्किए से श्रेष्ठ कृषि उत्पादों के आयात का विस्तार करने, दोनों देशों के उद्यमों के सहयोग का स्तर उन्नत करने और संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन व नागरिक उड्डयन क्षेत्र का सहयोग घनिष्ठ करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को यूएन आदि बहुपक्षीय ढांचे के तहत सहयोग व समन्वय मजबूत करने, वैश्विक शासन व्यवस्था में यूएन की केंद्रीय भूमिका निभाने, प्रभुत्ववाद व बल-राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मामले में इन गिने देशों के एकाधिकार का विरोध करना चाहिए।
फिदान ने कहा कि तुर्किए सरकार चीन के साथ संबंधों को बहुत महत्व देती है और एक चीन सिद्धांत का पालन करती है और चीन द्वार अपने केंद्रीय हितों व बड़ी चिंता की सुरक्षा करने का समर्थन करता है। चीन का विकास विश्व शांति व समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। तुर्किए गुट-मुकाबला और चीन के विकास को नियंत्रित करने की गलत कार्रवाई का विरोध करता है। दोनों पक्षों ने यूक्रेन, फिलिस्तीन आदि समान चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया और संबंधित पक्षों का समन्वय किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 4:46 PM IST