राष्ट्रीय: राजस्थान में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
दौसा (राजस्थान), 6 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के दौसा में बुधवार-गुरुवार की रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनके बाएं हाथ में मामूली फ्रैक्चर हुआ है, हालांकि एयरबैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई।
टीकाराम जूली ने बताया कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भांडारेज इंटरचेंज कट से पांच किलोमीटर पहले हुआ। कार के सामने अचानक एक नीलगाय के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जूली को जिला अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उनके बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अब वह एकदम ठीक हैं।
दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और टीकाराम जूली का हालचाल पूछा।
नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से कहा, "मैं एकदम ठीक हूं, स्वस्थ हूं। हल्का सा हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। डॉक्टर ने कहा है कि चार सप्ताह में ठीक हो जाएगा।"
उन्होंने बताया कि कार में उस समय चार लोग सवार थे। अन्य सभी स्वस्थ हैं। समय पर एयरबैग खुलने की वजह से सब लोग बच गये।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 8:38 AM IST