राष्ट्रीय: बिहार के किऊल जंक्शन पर मेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग
किऊल, 6 जून (आईएएनएस)। बिहार के लखीसराय के किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर सामने आई है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन के इंजन में शाम करीब 5.20 बजे आग लगी थी। लोगों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर आकर खड़ी हुई इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इंजन को धक्का देकर डिब्बे से अलग किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ट्रेन में आग की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह की मानें तो ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की संभावना जताई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 11:57 PM IST