राजनीति: 'इंडिया गठबंधन को समर्थन देंगे नीतीश कुमार', मंत्री श्रवण कुमार ने दिया जवाब
पटना, 6 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासी बयानबाजी जारी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की ओर से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। राजद के नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को समर्थन दे सकते हैं। इस पर नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है।
बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ा तो उन लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा। लेकिन, आज वे लोग नीतीश कुमार की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार स्टील हैं, वह हिलने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का जो मुद्दा है, वह आज भी जीवित है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा। नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट किया है, विपक्ष ने जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है। विकट परिस्थिति में भी एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं, इसमें कहीं कोई इफ-बट नहीं है।
लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। जदयू और भाजपा ने प्रदेश की 12-12, चिराग पासवान की पार्टी ने पांच और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 11:57 PM IST