अपराध: ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बच्चे भागे
ग्वालियर, 7 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बच्चों के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर ये बच्चे भागने में सफल कैसे हो गए।
अपनी कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण यह संप्रेक्षण गृह हमेशा चर्चा में रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बाल संप्रेक्षण गृह थाटीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित है। इन बाल अपचारियों ने शौचालय की दीवार में छेद किया और वहां से 5 बच्चे भागने में सफल हो गए।
जो बच्चे फरार हुए हैं उनमें से चार पर चोरी और एक पर हत्या का आरोप है।
बाल अपचारियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है जहां ये बच्चे हो सकते हैं।
पुलिस की ओर से फरार हुए बच्चों के घरों पर भी संपर्क किया गया, मगर वो घर भी नहीं पहुंचे हैं।
पुलिस की ओर से लगातार इन बच्चों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि जनवरी माह में भी बाल संप्रेक्षण गृह से 6 बच्चे फरार हो गए थे। इनमें से 3 बच्चे अक्षरा हत्याकांड में भी शामिल थे। तब इन बच्चों ने नहाते समय सुरक्षा कर्मियों को धक्का दिया था और दीवार बांधकर फरार होने में सफल हो गए थे।
इस घटना के बाद सुरक्षा के उपाय इंतजाम किए गए थे, मगर एक बार फिर अपचारी बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह से भागने में सफल हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 10:24 AM IST