मानवीय रुचि: हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने देश के सबसे लंबे रूट पर बस सेवा की बहाल

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने देश के सबसे लंबे रूट पर बस सेवा की बहाल
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने दिल्ली लेह बस सेवा बुधवार 11 जून को बहाल कर दी है। पिछले साल मौसम के प्रतिकूल होने के कारण 15 सितंबर को यह सेवा बंद कर दी गई थी।

लाहौल स्पीति, 11 जून (आईएएनएस)। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने दिल्ली लेह बस सेवा बुधवार 11 जून को बहाल कर दी है। पिछले साल मौसम के प्रतिकूल होने के कारण 15 सितंबर को यह सेवा बंद कर दी गई थी।

यह बस सुबह 5 बजे केलांग से सारचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी। यात्री 16,500 फुट ऊंचे बारालाचा ला, 15547 फुट नाकीला, 17480 फुट तंगलंगला और 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रूबरू होंगे।

रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ने बताया कि नई समय सारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12.15 चलेगी, चण्डीगढ़ से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और सुबह 5 बजे केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5.30 बजे लेह के लिए रवाना होगी।

राधा देवी, क्षेत्रीय प्रबन्धक केलांग डिपू ने बताया कि दिल्ली से लेह की दूरी 1026 किलोमीटर है। जिसके लिए 1740 रुपए निर्धारित किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि केलांग शिंकुला पदुम बस सेवा शुरु करना प्रस्तावित है। जिसका ट्रायल किया गया है। मुख्यालय से जैसे ही आदेश मिलती है केलांग शिंकुला पदुम सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा ने लेह जाने वाले चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों को खतक पहनाकर सम्मानित किया और सफर की शुभकामनाएं दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jun 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story