अपराध: उदयपुर में बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, दो युवकों की मौत

उदयपुर में बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, दो युवकों की मौत
राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बंदूक की दुकान में ब्लास्ट होने से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक और मजदूर की मौत हो गई।

उदयपुर, 11 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बंदूक की दुकान में ब्लास्ट होने से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक और मजदूर की मौत हो गई।

धमाका इतना तेज था कि खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, आसपास के 300 मीटर के दायरे तक धमाके की आवाज सुनी गई।

जानकारी के मुताबिक हादसा राजेंद्र देवगौड़ा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हुआ। यहां बंदूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम होता है। दोपहर 3 बजे दो लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और खिड़की-दरवाजे उखड़कर सड़क पर जा गिरे। धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों तो दूसरे का शव सड़क पर आ गया था।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े देखा। अब तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर आईजी अजयपाल लाम्बा, एसपी योगेश गोयल पहुंचे हैं।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था। ऐसे में यहां बारूद का उपयोग भी किया जाता था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jun 2024 3:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story