दुर्घटना: गंगनानी हादसा बस के पेड़ पर लटकने से बची यात्रियों की जान

उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर गंगनानी के पास मंगलवार देर रात बस के अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल सभी लोगों से उनका हालचाल जानने के लिए बुधवार सुबह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे।

उत्तरकाशी/ऋषिकेश, 12 जून (आईएएनएस)। उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर गंगनानी के पास मंगलवार देर रात बस के अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल सभी लोगों से उनका हालचाल जानने के लिए बुधवार सुबह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे।

दोनों अधिकारियों ने बस दुर्घटना के घायल लोगों का हालचाल पूछा। साथ ही उन्होंने बताया कि गंगनानी बस दुर्घटना में तीन महिला यात्रियों की मृत्यु हुई है, और 26 लोग घायल हुए हैं। बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग सवार थे।

उत्तरकाशी में देर रात हुई बस दुर्घटना के मामले में एम्स प्रशासन ने बुधवार को बताया कि फिलहाल 17 घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 1 व्यक्ति वेंटिलेटर पर है। सात घायलों की स्थिति गंभीर है। अन्य 9 साधारण रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार ट्रॉमा सेंटर में किया गया।

बता दें कि गंगोत्री से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस मंगलवार देर रात अचानक खाई में जा गिरी। बस में 29 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 3 महिलाओं की मौत हो गई। 26 लोग घायल हो गए।

हादसा रात करीब नौ बजे गंगनानी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुआ, जब बस अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस 50 फुट गहरी खाई में जाकर एक पेड़ पर अटक गई। जिससे कई यात्रियों की जान बच गई। अगर बस नदी में गिरती तो ज्यादा लोगों की मौत हो सकती थी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का पता चला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2024 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story