बॉलीवुड: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ किए काशी विश्वनाथ के दर्शन

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ किए काशी विश्वनाथ के दर्शन
बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव ने अपनी पत्नी, एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

वाराणसी, 12 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव ने अपनी पत्नी, एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।

बता दें कि राजकुमार राव अपनी फिल्‍म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं। कपल ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर की भव्यता को देखकर दोनों मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राजकुमार के साथ सेल्फी भी ली।

राजकुमार राव ने अपनी पत्नी के साथ सुबह जलाभिषेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया। पुजारियों ने पूरे विधि-विधान से स्‍टार कपल का पूजन कराया।

एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्‍म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं, फिल्म के सीन को घाटों और मंदिरों में शूट किया जा रहा है।

हाल ही में एक्टर राजकुमार ने दो फिल्में दी हैं। जिनमें 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' शामिल है। 'श्रीकांत' की बात करें तो क्रिटिक्स ने इस फिल्‍म को बेहद प्‍यार दिया है। वहीं कमाई के मामले में यह मार खा गई। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 11.7 करोड़ की कमाई की थी। 'श्रीकांत' में राजकुमार के साथ अलाया एफ भूमिका में हैं। फिल्म को पर्दे पर लगे लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया है।

बता दें कि 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। फिल्म में राजकुमार ने उन्हें पर्दे पर बखूबी उतारा है।

वहीं फिल्‍म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बात करें तो यह 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। शानदार ओपनिंग के बाद दर्शकों का रुझान इस ओर थोड़ा कम हो गया। बाद में फिल्‍म की कमाई गिर गई। इस फिल्‍म में राजकुमार राव के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story