अपराध: भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत थप्पड़ कांड का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उदयपुर के भारतीय जनता पार्टी के सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर जान से मारने धमकी मिली है।

उदयपुर, 12 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत थप्पड़ कांड का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उदयपुर के भारतीय जनता पार्टी के सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर जान से मारने धमकी मिली है।

दरअसल, यूट्यूब पर उनके एक इंटरव्यू के वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा गया है, "कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पडे़गा।"

भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि यूट्यूब चैनल के कमेंट में दो लोग ने धमकी भरी बातें लिखी है। कंगना रनौत की तरह दुर्व्यवहार और मारपीट की तुलना करते हुए धमकी दी गई। मुझे लगता है कि इस तरह की बातें बहुत गलत है।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उदयपुर के एसपी को दे दी गई है। एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट से करवाकर तुरंत एक्शन लेंगे।

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अशोभनीय भाषा में धमकी दी गई है। सांसद ने मुझे फोन करके इस संबंध में जानकारी दी है। सांसद की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि वीडियो पर एक कमेंट के जरिए रावत को धमकी दी गई है। इसमें लिखा है, ''कंगना रनौत की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बनाकर जनता ने गलती कर दी।''

यूजर ने आगे लिखा है- "बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।"

भारतीय जनता पार्टी ने उदयपुर लोकसभा सीट से मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में उतारा था। मन्नालाल रावत ने चुनाव में कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 2,61,608 मतों से पराजित किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story