राजनीति: कांग्रेस का ये अति उत्साह है, पीएम से बनारस वालों का गहरा रिश्ता दानिश अंसारी

कांग्रेस का ये अति उत्साह है, पीएम से बनारस वालों का गहरा रिश्ता  दानिश अंसारी
अगर प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो उन्हें 2 लाख से अधिक वोटों से चुनाव हरातीं, राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

लखनऊ, 12 जून (आईएएनएस)। अगर प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो उन्हें 2 लाख से अधिक वोटों से चुनाव हरातीं, राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

आईएएनएस से बात करते हुए योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये अति उत्साह है। पीएम मोदी और बनारस वालों का बहुत ही गहरा रिश्ता है। पीएम मोदी को बनारस वालों ने तीन बार सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाया है। पीएम मोदी ने बनारस के विकास और तरक्की को सुनिश्चित किया है।

इससे पहले भाजपा नेता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के बयान को 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बताते हुए कहा था कि राहुल गांधी कुछ भी बयान दे सकते हैं। पीएम मोदी के सामने कोई चुनाव नहीं जीत सकता। अगर हिम्मत थी तो प्रियंका ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव क्यों नहीं लड़ा। मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख सकता है, आगे भी चुनाव है प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं, उन्हें किसी ने रोक नहीं है।

आपको बताते चलें, रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो नरेंद्र मोदी को दो से तीन लाख वोटों से चुनाव हरातीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jun 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story