लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश, एमपी और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
नई दिल्ली,13 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने गुरुवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से इन तीनों राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंजूरी की जानकारी दी। पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है।
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा ने उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी और राज्य की मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कमलेश शाह को चुनावी मैदान में उतारा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jun 2024 11:36 PM IST