राजनीति: सांसद नहीं बनने के बाद भी जौनपुर में रहकर जनता की करूंगा सेवा कृपाशंकर सिंह

जौनपुर, 14 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह अपनी हार के बाद पहली बार मीडिया के मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने अपनी हार की जिम्मेदारी खुद लेते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति के कारण हार हुई है। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं खुद जनता के बीच नहीं पहुंच पाया। लोकसभा का क्षेत्र बड़ा होता है। निजी तौर पर सबके पास मैं पहुंच नहीं पाया।
उन्होंने कहा कि मैं सांसद नहीं बन पाया, लेकिन जौनपुर जनपद के विकास के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा। अब मैं जौनपुर में ही रहकर जनता की सेवा करूंगा। तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।
जौनपुर लोकसभा चुनाव में सपा के बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा के कृपाशंकर सिंह को 99,335 वोटों के अंतर से हराया था। सपा कैंडिडेट बाबू सिंह कुशवाहा को 4,98,138 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को 4,03,372 वोट ही मिला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2024 5:49 PM IST