मानवीय रुचि: पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता देने पर फादर वीरेंद्र कुमार ने जताई खुशी

पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता देने पर फादर वीरेंद्र कुमार ने जताई खुशी
इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आउटरीच सत्र' में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आउटरीच सत्र' में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के सीआईएन चर्च के फादर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। वह बहुत सम्मानित धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु है। सब उनका सम्मान करते है।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि वो भारत आएंगे, वो सिर्फ ईसाई कम्युनिटी के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए आएंगे। हम लोगों को बहुत खुशी है कि पोप भारत आ रहे हैं। पोप के आने से भारत और वेटिकन के संबंध और मधुर होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ और सबका विकास अच्छी बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ईश्वर ने बहुत बड़ा जिम्मेदारी दी है, इसलिए उन्हें अपनी कथनी और करनी में सामानता लानी होगी, इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2024 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story