मानवीय रुचि: कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों ने जताई नाखुशी

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों ने जताई नाखुशी
कर्नाटक में वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने शनिवार को ईंधन पर खुदरा बिक्री कर (रिटेल सेल टैक्स) बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

बेंगलुरु, 15 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने शनिवार को ईंधन पर खुदरा बिक्री कर (रिटेल सेल टैक्स) बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

नई कीमतें शनिवार दोपहर से लागू हो गई हैं। इसके बाद तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक शख्स का कहना है कि इलेक्शन के पहले कम किया और अब अचानक तीन रुपये बढ़ा दिया, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वहीं एक छात्र ने कहा कि सरकार के इस फैसले से हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में असर देखने को मिलेगा। मैं मोटरसाइकिल रखता हूं और रोज पढ़ाई करने के लिए 20 किलोमीटर की यात्रा करता हूं, ऐसे में दाम बढ़ने से आर्थिक तौर पर हमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

कर्नाटक सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव नीतीश के. ने तत्काल प्रभाव से लागू होने वाली अधिसूचना जारी की है। पेट्रोल पर खुदरा बिक्री कर 3.9 प्रतिशत बढ़ाकर 25.92 से 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि डीजल पर कर 4.1 प्रतिशत बढ़ाकर 14.34 से 18.44 प्रतिशत कर दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2024 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story