राजनीति: शादी के बंधन में बंधीं पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान

शादी के बंधन में बंधीं पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान
पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान रविवार को जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में एडवोकेट शहबाज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

चंडीगढ़, 16 जून (आईएएनएस)। पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान रविवार को जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में एडवोकेट शहबाज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

शादी की रस्‍म जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में पूरी की गई। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्‍य मौजूद रहे। मंत्री से शादी करने वाले शहबाज सिंह सोही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं।

मंत्री दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गुरुद्वारे में आनंद कारज के दौरान शहबाज पारंपरिक शेरवानी में नजर आए। उन्‍होंने गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं, मंत्री गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आईं।

मंत्री अनमोल गगन मान की शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पंजाबी गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मंत्री अनमोल ने बहुत ही साधारण तरीके से शादी की।

उनकी शादी जीरकपुर के मैरिज पैलेस में संपन्‍न हुई। कैबिनेट मंत्री के पति शाहबाज और उनका परिवार जीरकपुर में ही रहता है। इससे पहले अनमोल गगन मान के घर पर मेहंदी की रस्में पूरी की गई। साथ ही जागो का कार्यक्रम भी रखा गया।

चंडीगढ़ और मोहाली में अपना ज्‍यादातर समय बिताने वाली एक पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान 2022 में खरड़ विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनीं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

अनमोल के पति शहबाज एक कारोबारी परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। उनका जीरकपुर में रियल एस्टेट का बिजनेस भी है। खास बात यह है कि शहबाज का परिवार कांग्रेस पार्टी को समर्थन करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jun 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story