राजनीति: ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी मां से मिले सीएम योगी, जाना हालचाल
ऋषिकेश, 16 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में अपनी मां से मुलाकात की। इसकी फोटो सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मां।'
फोटो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से उनका हालचाल पूछ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी की मां के साथ फोटो वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, सीएम योगी की मां की कई दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स लाया गया। इससे पहले सीएम योगी की मां को आंखों में इंफेक्शन की वजह से ऋषिकेश एम्स में एडमिट कराया गया था। वहीं, सीएम योगी एक महीने में दूसरी बार अपनी मां से मिलने एम्स पहुंचे।
मां का हालचाल जानने के बाद सीएम योगी रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में हुए घायलों से भी मिलने पहुंचे।
इसकी फोटो भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''उत्तराखंड के एम्स, ऋषिकेश में रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। कुशल चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का समुचित उपचार हो रहा है। प्रभु श्रीराम से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।''
बता दें कि शनिवार को रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था। इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 10 से ज्यादा घायल हुए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jun 2024 8:39 PM IST