अंतरराष्ट्रीय: नेपाल के कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बाथअर से मुलाकात की
बीजिंग, 17 जून (आईएएनएस)। नेपाल के कार्यवाहक राष्ट्रपति राम सहाय यादव और नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (प्रचंड) ने क्रमशः चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) के उपाध्यक्ष बाथअर से मुलाकात की।
बाथअर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं द्वारा नेपाली नेताओं को भेजी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने कहा कि चीन और नेपाल पड़ोसी देश हैं। वे पीढ़ियों से मित्रवत रहे हैं। चीन दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग का विस्तार करने और चीन-नेपाल रणनीतिक सहकारी साझेदारी को लगातार गहरा करने के लिए नेपाल के साथ काम करने को तैयार है।
नेपाली नेताओं ने बाथअर से चीनी नेताओं को अपनी शुभकामनाएं देने को कहा। उन्होंने नेपाल के आर्थिक व सामाजिक विकास में दीर्घकालिक एवं मूल्यवान समर्थन के लिए चीन को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि नेपाल एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है। नेपाल चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी ताकत को नेपाल की भूमि का उपयोग करने की अनुमति न देना जारी रखे हुए है। साथ ही नेपाल विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को लगातार गहरा करने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि बाथअर के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 14 से 17 जून तक नेपाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नेपाली उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ और प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष इन्दिरा रानामगर से भी मुलाकात की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 7:15 PM IST