राष्ट्रीय: छगन भुजबल ने की पूरे देश में जाति जनगणना की मांग
मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में मराठा और ओबीसी कोटा को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, एनसीपी मंत्री और समता परिषद के संस्थापक, छगन भुजबल ने सोमवार को पूरे भारत में जाति जनगणना कराने की वकालत की। उन्होंने कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए आग्रह करेंगे।
समता परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए भुजबल ने कहा, “अगर यह जनगणना होती है, तो यह देश के ओबीसी के लिए बहुत फायदेमंद होगी। उन्हें केंद्र से अधिक धन मिलेगा।”
भुजबल ने कहा,“नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। अब हम उनसे जाति जनगणना कराने की अपील करने जा रहे हैं। इसके होनेे से हम न केवल जनसंख्या, बल्कि ओबीसी की स्थिति को भी समझ पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ओबीसी को भी धन उपलब्ध होगा, जो वर्तमान में केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए उपलब्ध है।
भुजबल की जाति जनगणना की मांग एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार द्वारा पिछले सप्ताह की गई मांग के कुछ दिनों बाद आई है।
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस, एनसीपी और एनसीपी (एसपी) ने जाति जनगणना की जोरदार मांग की है, जबकि भाजपा ने अभी तक इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2024 7:58 PM IST