राजनीति: राजद कानून व्यवस्था को बदनाम करने की रच रही साजिश जीतन राम मांझी
पटना, 18 जून (आईएएनएस)। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला, साथ ही नीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि यह भाजपा, कांग्रेस और महागठबंधन का मामला नहीं है, यह बच्चों के भविष्य का मामला है।
उन्होंने कहा, यह बात सही है कि इस परीक्षा में पेपर आउट हुआ है लेकिन सरकार उस पर सख्त है और जांच एजेंसी इस मामले पर कार्रवाई कर रही है। पेपर लीक होने से स्वाभाविक है कि जो गरीब हैं, उसके साथ जस्टिस नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि बच्चों के साथ न्याय होगा।
राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर मांझी ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर महागठबंधन के नेताओं को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। हम नजदीक से उन लोगों को जानते हैं। आज त्वरित कार्रवाई हो रही है, लोगों को पकड़ा जा रहा है। आज ऐसा नहीं हो रहा कि गलत काम करने वाले, अपहरण करने वालों को छोड़ा जा रहा है। तब नेगोशिएशन वाली स्थिति थी लेकिन आज इस तरह की बात नहीं है। ऐसे लोग लॉ एंड आर्डर को लेकर बात करते हैं तो यह शोभा नहीं देता।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां घटनाएं घट रही हैं, उसमें कौन लोग इंवॉल्व हैं, अगर आप देखेंगे तो स्पष्ट होगा कि राजद के लोग उसमें इंवॉल्व हैं। राजद के लोग लॉ एंड ऑर्डर को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। इस पर कानून भी बनने जा रहा है ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके।
केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार जीतन राम मांझी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आया हूं और हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से हमने अपने विभाग को लेकर सहयोग मांगा है। उन्होंने बहुत साफ शब्दों में कहा कि जो भी जमीन की जरूरत होगी, हम लोग जमीन देंगे आप अपना काम कीजिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jun 2024 3:36 PM IST