सुरक्षा: कोलकाता में सरकारी अस्पताल, यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
कोलकाता, 18 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक सरकारी अस्पताल और एक प्रमुख यूनिवर्सिटी को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोलकाता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कोलकाता स्थित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और शहर के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित रबिंद्र भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आज अलग-अलग ईमेल मिले जिनमें दोनों संस्थानों में टाइमर बम होने के दावे किये गये थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी विश्वविद्यालय को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते उन जगहों पर पहुंचे जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
खबर लिखे जाने तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि अभी पुलिस ने ईमेल से मिली धमकियों को अफवाह करार नहीं दिया है।
पुलिस धमकी भेजने वाले ईमेल एड्रेस के आधार पर आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jun 2024 4:05 PM IST