अपराध: साइबर ठगी में एक्सिस बैंक के कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार

साइबर ठगी में एक्सिस बैंक के कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक्सिस बैंक के कर्मचारी समेत दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इन आरोपियों ने कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।

नोएडा, 19 जून (आईएएनएस)। नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक्सिस बैंक के कर्मचारी समेत दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इन आरोपियों ने कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।

इन ठगों में से एक एक्सिस बैंक में काम करने वाले कर्मचारी का काम फर्जी एड्रेस पर फर्जी अकाउंट खुलवाना था। इसके दूसरे साथी का काम लोगों के साथ ठगी कर पैसों को अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करवाना था।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस को 16 अप्रैल को एक पीड़ित ने अपने साथ हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48.50 लाख रुपए ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को ऋषभ मिश्रा (एक्सिस बैंक का कर्मचारी) और धीरज पोरवाल (फर्जी फर्म धारक) को नोएडा के सेक्टर-41 से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुए। इसके अलावा विभिन्न बैंक खातों में 3.25 लाख रुपए फ्रीज कराए गए। अभियुक्तों ने फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफोर्म के माध्यम से धोखाधड़ी कर फर्जी फर्म के नाम से खोले गए खातों में धनराशि ट्रांसफर की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपराध में सम्मिलित आरके. ट्रेडर्स और अन्य फर्म के खाते खोलने के लिए अपने आप को व्यापारी बताकर दिल्ली के न्यू अशोक नगर में पोरवाल ट्रेडर्स के नाम पर रेंट एग्रीमेंट तैयार करके किराए पर दुकान ली थी। इसी के नाम पर फर्जी फर्म खोले गए और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। ऋषभ मिश्रा जौनपुर का रहने वाला है और वो एक्सिस बैंक का कर्मचारी है। दूसरा आरोपी धीरज पोरवाल औरैया का रहने वाला है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jun 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story