अंतरराष्ट्रीय: चीनी कंपनियों से निर्मित कांगो (किंशासा) कैपिटल रिंग रोड परियोजना शुरू
बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)। चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित कांगो (किंशासा) कैपिटल रिंग रोड परियोजना का उद्घाटन समारोह कांगो (किंशासा) की राजधानी किंशासा में आयोजित हुआ।
कांगो (किंशासा) के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स-एंटोनी त्सेसीकेदी त्शिलोम्बो और प्रधानमंत्री जूडिथ सुमिनुवा तुलुका ने इसमें भाग लिया और परियोजना की आधारशिला रखने के लिए त्सेसीकेदी ने व्यक्तिगत रूप से लोडर चलाया।
त्सेसीकेदी ने कहा कि वे कांगो (किंशासा) में उन्नत उपकरण और प्रौद्योगिकी लाने के लिए चीनी कंपनियों के आभारी हैं और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कांगो (किंशासा) और चीन के बीच सहयोग निरंतर गहराने की आशा करते हैं।
कांगो (किंशासा) के राज्य मंत्री और बुनियादी संस्थापन और लोक निर्माण मंत्री मोवुनी ने भाषण देते हुए कहा कि किंशासा रिंग रोड परियोजना की शुरुआत कांगो (किंशासा) और चीन के बीच बुनियादी संस्थापनों के सहयोग के एक नए चरण का प्रतीक है। बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग कांगो (किंशासा) में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अनुकूल है और इससे कांगो (किंशासा) के लोगों के लिए अवसर पैदा करता है।
कांगो (किंशासा) स्थित चीनी राजदूत चाओ पिन ने कहा कि परियोजना पूरा होने के बाद किंशासा रिंग रोड परियोजना किंशासा शहर में एक नया मील का पत्थर और चीन-कांगो बुनियादी संस्थापनों के सहयोग के लिए एक नया बिजनेस कार्ड बनने की उम्मीद है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2024 3:15 PM IST