अंतरराष्ट्रीय: चीनी इलेक्ट्रिक वाहन मामले पर विचार करेंगे चीन और यूरोपीय संघ
बीजिंग, 23 जून (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने यूरोपीय संघ समिति के उप कार्यकारी अध्यक्ष वल्दिस डोमब्रोवस्किस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
दोनों पक्षों ने यूरोपीय संघ द्वारा चीनी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति भत्ता विरोधी जांच करने पर सलाह-मशविरा शुरू करने पर सहमति बनाई।
ध्यान रहे 12 जून को यूरोपीय संघ समिति ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति भत्ता विरोधी जांच का प्रारंभिक फैसला घोषित किया और चीन से आयातित इलेक्ट्रिक वाहन पर अंतरिम भत्ता विरोध टैरिफ लगाने की बात कही।
इस मुद्दे को लेकर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चीन इससे असंतुष्ट है और इसका डटकर विरोध करता है। यूरोपीय पक्ष के फैसले में तथ्यों और कानूनी आधार का अभाव है।
यूरोपीय पक्ष की इस काररवाई से न सिर्फ चीनी इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय के वैध हितों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि यूरोपीय संघ समेत वैश्विक वाहन की व्यवसाय श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला में तोड़-मरोड़ किया गया है। चीन चीनी उद्यमों के कानूनी हितों की सुरक्षा पर प्रतिबद्ध है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2024 3:21 PM IST