राजनीति: करनाल से हार के बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
करनाल, 23 जून (आईएएनएस)। हरियाणा में करनाल से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने रविवार को धन्यवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए टिकट वितरण पर सवाल उठा रहे नेताओ को करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में दस सीट हारने के बाद ये सवाल क्यों नहीं उठाए गए। हम लोगों ने अच्छा चुनाव लड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव में हम हरियाणा में सरकार बनाएंगे। लोकसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस नेता दिव्यांशु विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का आदेश होगा, तो वो जरूर विधानसभा चुनाव लडेंगे।
दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख ईवीएम की जांच कराने की मांग की गई थी। दिव्यांशु ने हार के बाद चार ईवीएम मशीनों की जांच के लिए चुनाव आयोग में शिकायत की थी। ईवीएम जांच पर दिव्यांशु ने कहा कि जिन बूथों पर उन्हें गड़बड़ी की आशंका थी उनकी जांच करवाई जाएगी।
वहीं किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर कर चुके है कि कांग्रेस में रहते हुए भी किरण चौधरी का दिल भाजपा में था। ये पहले से साफ था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2024 5:52 PM IST