राष्ट्रीय: झारखंड का बुरुडीह डैम राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा चंपई सोरेन

झारखंड का बुरुडीह डैम राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा  चंपई सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे। जहां उन्होंने बुरुडीह डैम में बनने जा रहे वन श्री इको कॉटेज स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वन संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया और पेड़ को राखी भी बांधी।

जमशेदपुर, 23 जून (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला पहुंचे। जहां उन्होंने बुरुडीह डैम में बनने जा रहे वन श्री इको कॉटेज स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने वन संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया और पेड़ को राखी भी बांधी।

उन्होंने कहा कि जंगल की गोद में बसे बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अलग से फंड भी मुहैया कराया जाएगा। डैम के संपूर्ण विकास और सुंदरीकरण के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। इसे देखने के लिए देशभर से पर्यटक आएंगे। पर्यटन स्थल होने से राज्य में रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।

सीएम ने बुरुडीह डैम के निरीक्षण के दौरान टूरिज्म विभाग के निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि डैम में जो भी लीकेज हैं, उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि आसपास के किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके।

बता दें कि श्री इको कॉटेज के तहत 1.94 एकड़ भूमि में निर्माण होना है, जहां 17 कॉटेज बनाए जाएंगे। पार्किंग स्थल, वॉकिंग ट्रैक, गार्डन, रेस्टोरेंट और पार्क समेत कुल 64 करोड़ की लागत से तीन भागों में निर्माण प्रस्तावित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jun 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story