राजनीति: नीट मामले पर राजनीतिक रोटी सेकने की बजाय हल ढूंढना होगा सुनील जाखड़
जालंधर, 23 जून (आईएएनएस)। पंजाब के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ रविवार को जालंधर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जालंधर वेस्ट की हलका विधानसभा सीट को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। हर पार्टी की सरकार में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जो एक गंभीर समस्या है। हमें इस मामले पर राजनीतिक रोटी सेकने की बजाय हल ढूंढना होगा।
इस दौरान सुनील जाखड़ ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि, नशे से पंजाब में लोगों की मौत हो रही है 10000 पुलिस कर्मियों के तबादले किए जा रहे हैं, इससे वो नाराज हैं। भगवंत मान जालंधर वेस्ट में इसलिए आए हैं, ताकि वह अपनी कुर्सी बचा सकें। उन्होंने कहा कि शीतल अंगुराल को दोबारा इस सीट से जिताकर विधायक बनाना है।
दरअसल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आप विधायक शीतल बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते जालंधर पश्चिमी विधानसभा सीट खाली हो गई, जहां अब उपचुनाव होने जा रहा है। भाजपा ने शीतल अंगुराल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से सुरिंदर कौर और आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को टिकट दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2024 6:51 PM IST