धर्म: पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी
अयोध्या, 24 जून (आईएएनएस)। मानसून की पहली बारिश ने राम मंदिर निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। राम मंदिर की छत से बारिश का पानी टपकने लगा है। मंदिर के गर्भ गृह के बाहर वीआईपी दर्शन स्थल पर छत से तेजी के साथ पानी का रिसाव हो रहा है।
राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि यह आश्चर्यजनक घटना है। देश के नामचीन इंजीनियर राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। इसी साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई है। राम मंदिर के छत से पानी टपक रहा है। मानसून की पहली बारिश में तेज पानी का तेज रिसाव हो रहा है। मंदिर निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है। गर्भ गृह में भी पहले हुई बारिश के दौरान पानी टपका था, जिसे ठीक किया गया था।
उन्होंने कहा कि गर्भ गृह के सामने दर्शन स्थल, जहां नए पुजारी बैठेते हैं, जहां से वीआईपी दर्शन करते हैं, रात में हुई बारिश में वहां पानी भर गया था। सुबह जब पुजारी भगवान के पूजन के लिए गए, तो वहां पानी भरा मिला। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मंदिर से पानी निकाला गया।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है, ऊपर से पानी टपकने लगा है। यह समस्या बहुत बड़ी है, सबसे पहले इस समस्या का समाधान होना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2024 9:27 PM IST