दुर्घटना: गाजियाबाद बांस बल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

गाजियाबाद  बांस बल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में बीती देर रात बांस बल्ली के एक गोदाम में सिलेंडर में धमाका हो गया। इससे गोदाम में भीषण आग लग गई।

गाजियाबाद, 25 जून (आईएएनएस)। गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में बीती देर रात बांस बल्ली के एक गोदाम में सिलेंडर में धमाका हो गया। इससे गोदाम में भीषण आग लग गई।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह आग लगी थी। राहत की बात रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली को चार्ली-1 द्वारा रात 2:58 बजे नंदग्राम सेवानगर 100 फूटा रोड स्थित एक दुकान मे आग लगने की सूचना मिली।

इसके बाद चार फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला बांस बल्ली के गोदाम में आग लगी हुई है। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल होज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया।

भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। बीती रात दिल्ली के एक मकान में भी आग लग गई थी। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शॉर्ट सर्किट इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jun 2024 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story