अपराध: बेंगलुरु में ट्रेन के कूड़ेदान से मिला नवजात शिशु का शव, जांच जारी
बेंगलुरु, 27 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक रेलवे पुलिस ने बेंगलुरु में एक ट्रेन के कूड़ेदान से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है।
यह घटना गुरुवार को सामने आई, जिसके बाद यशवंतपुर रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उसने बच्चे का शव प्रशांति एक्सप्रेस से बरामद किया, जो बुधवार को भुवनेश्वर से बेंगलुरु के येलहंका रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि बच्चे को सफेद कपड़े में लपेटकर कूड़ेदान में फेंक दिया गया था। जब यात्रियों ने कूड़ेदान में बच्चे को देखा तो उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
रेलवे पुलिस को संदेह है कि बच्चे का जन्म ट्रेन में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे कूड़ेदान में फेंक दिया गया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वास्तव में आखिर हुआ क्या था। घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jun 2024 1:29 PM IST