आपदा: नूंह में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नूंह में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सीजन की पहली बारिश से एक तरफ किसानों को राहत मिली है, तो दूसरी तरफ एक परिवार के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। बारिश की पानी के वजह से उनका लाडला हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका है।

नूंह, 28 जून (आईएएनएस)। सीजन की पहली बारिश से एक तरफ किसानों को राहत मिली है, तो दूसरी तरफ एक परिवार के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है। बारिश की पानी के वजह से उनका लाडला हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका है।

हरियाणा के नूंह के पुन्हाना उपमंडल के पिनगवां कस्बे में तकरीबन 20 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरने के बाद उसमें नहाने गए दो में से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।

जानकारी के अनुसार, ढाणा रोड पर ईदगाह के पास जुबेर (6 वर्ष) और रेहान (7-8 वर्ष) दोनों चचेरे भाई खेलने गए थे। उनके घर के करीब 200 मीटर दूर जेसीबी से एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बरसात की वजह से पानी जमा हो गया। इसी बीच दोनों बच्चे इस गड्ढे में नहाने लगे और जुबेर की डूबकर मौत हो गई, जबकि रेहान जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहा।

परिजनों और ग्रामीणों ने जानकारी मिलने के बाद जुबेर को करीब एक घंटा बाद कई गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। जुबेर को बाहर निकालकर लोग इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में आक्रोश है, परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अपने बच्चों को दफनाने से इनकार कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2024 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story