अपराध: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चार घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने लूट की घटना का महज 4 घंटे में ही खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 3.10 लाख रुपए भी बरामद किए।

ग्रेटर नोएडा, 28 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने लूट की घटना का महज 4 घंटे में ही खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 3.10 लाख रुपए भी बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल मास्टरमाइंड ने बताया कि बहन की शादी के लिए उसने 10 लाख रुपए का लोन लिया था। वह शेयर बाजार में नुकसान होने पर किस्त नहीं चुका पा रहा था। इस कारण से लूट की योजना बनाई थी।

पुलिस ने बताया कि 27 जून को एक शख्स ने 3.10 लाख रुपए लूटने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अमन सिंह, रवि, मुकुल भाटी और सुकिल भाटी को लूट के 3.10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि रवि और उसके भाई अमन ने मई 2024 में अपनी बहन की शादी के लिए 10 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसकी किस्त 15,000 रूपए महीना थी। रवि शेयर मार्केट में काम करता था। पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट में उसके 3.30 लाख रुपए डूब गए और वह किस्त नहीं दे सका। लोन वाले उसे परेशान करने लगे। जिसके बाद रवि और उसके भाई अमन ने लूट की योजना बनाई।

27 जून की रात करीब 8.10 बजे दोनों ने एक शख्स को देशी शराब के ठेके के पास किसी को बैग से पैसे देते देखा। इसके बाद दोनों ने पैसे देने वाले शख्स का पीछा किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story