राजनीति: राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने की जनसुनवाई, कहा- संकल्प को समय से पहले पूरा करने का प्रयास है
जोधपुर, 28 जून (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी फरियाद सुनी और समाधान के दिशा-निर्देश दिए।
जोधपुर एयरपोर्ट रोड पर बारिश से जलभराव के चलते युवक की मौत पर उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर हमें खेद है। जहां भी गलती हुई, उसे ठीक किया जाएगा, जहां नाले की सफाई नहीं हुई, वहां सफाई कराई जाएगी। जोधपुर के ड्रेनेज को दुरुस्त किया जाएगा, इसे लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
शुक्रवार के औचक निरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि कुड़ी हाउसिंग बोर्ड कार्यालय और पीएससी का निरीक्षण किया गया। कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे, वहां खड़े लोगों का कहना था कि उन्हें रोज चक्कर काटने पड़ते हैं, समय पर काम नहीं होते।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों और सीएमएचओ को भी अवगत कराया गया है। हमारा प्रयास है कि औचक निरीक्षण कर सामाजिक सरोकार के जितने भी कार्यालय हैं, वहां समय पर कर्मचारी बैठें, जनता का काम तुरंत करें, उन्हें चक्कर नहीं कटवाया जाए। जो काम वाजिब नहीं है उसे स्पष्ट रूप से उन्हें बताएं। लेकिन समय पर नहीं आना, जनता को चक्कर कटवाना गलत है। इसे खत्म करना जरूरी है। हमारा प्रयास रहेगा कि एशिया की इस सबसे बड़ी कुड़ी पंचायत और उसके अस्पताल में अच्छी व्यवस्था हो।
सारण नगर सड़क पर बरसात के दौरान बहने वाली पानी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी नाला अगर सड़क पर बहता है तो सड़क को नुकसान करता है। जनहानि होती है और गंदगी भी होती है, हम नहीं चाहेंगे कि कोई भी नाला ऐसे ही बहता रहे। हमारी सरकार पूरी तरीके से कटिबद्ध है। पहली बार जोधपुर में सामाजिक सरोकार के विषय हाथ में लिए गए हैं। लोगों को बढ़ी हुई पेंशन दी गई है। किसान सम्मान निधि, पेंशन, एमएसपी बढ़ाने के विषय में हमने जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि से पहले पूरा करने का प्रयास करेंगे।
फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों के चक्कर काटने पर उन्होंने कहा कि बाजरे की फसल की बीमा राशि 99 प्रतिशत जारी कर दी गई है और लोगों को मिल भी चुका है। मूंग की फसल पर कंपनी ने ऐतराज जताया। जिला स्तरीय समिति ने उनके एतराज को अस्वीकार कर दिया है और कंपनी को फसल बीमा पैसा देने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jun 2024 5:03 PM IST