राजनीति: बेल मिलने से हेमंत सोरेन नहीं हो जाते पाक साफ भाजपा

बेल मिलने से हेमंत सोरेन नहीं हो जाते पाक साफ  भाजपा
जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिल गई है। बेल मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर भी आ गए हैं। हेमंत सोरेन के बेल मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पटना/रांची, 28 जून (आईएएनएस)। जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिल गई है। बेल मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर भी आ गए हैं। हेमंत सोरेन के बेल मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि उनको एक मामले में बेल मिली है। उनके ऊपर जो आरोप हैं वो काफी हद तक सही भी लग रहा है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति इकट्ठा की। इसकी पुष्टि उनके सहयोगियों ने की है। बेल देना भारत के महान कानूनी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। कोर्ट का मानना है कि वो बाहर रहते हुए भी सहयोग करेंगे। बेल मिलने से हेमंत सोरेन पाक साफ नहीं हो जाते।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास करती है। हेमंत सोरेन ने अगर गलती की है तो उनको किए की सजा जरूर मिलेगी। हमारी सरकार न किसी को फंसाती है न बचाती है।

वहीं हेमंत सोरेन को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेएमएम सहित पूरे महागठबंधन में खुशी का माहौल है। जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण ही भाजपा ने उन्हें झूठे आरोप में जेल भेजा था। कोशिश थी कि सोरेन के जेल जाने के बाद जेएमएम को तोड़ दिया जाए लेकिन टूटने की जगह जेएमएम और गठबंधन का रिश्ता और मजबूत हो गया।

उन्होंने कहा कि आधी खुशी आज हुई है और पूरी खुशी तब होगी जब झूठे आरोप से वो पूरी तरह बरी होंगे। आज केवल खुशी का ही नहीं, बल्कि उत्सव मनाने का दिन है और हम सभी उत्सव मना रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story