अपराध: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार पुलिस ने शुक्रवार को पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। घर से पांच लाख रुपए और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पटना, 28 जून (आईएएनएस)। बिहार पुलिस ने शुक्रवार को पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। घर से पांच लाख रुपए और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्यापुर गांव के एक घर में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। दानापुर-2 के पुलिस उपाधीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बंदूक, एक राइफल, तीन देसी पिस्तौल, 9 एमएम का एक पिस्टल, एक देसी कट्टा ,7.65 बोर का 41 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इसके अलावा भी कई कारतूस जब्त किए गए हैं। इनके पास से नकद 5 लाख 26 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सभी जिस घर में थे, उस घर का मालिक भी पहले जेल जा चुका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jun 2024 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story