राजनीति: सोनिया गांधी का लेख राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक सिरसा
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लेख पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि उनका यह लेख राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक है।
सिरसा ने सोनिया गांधी के लेख की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आज सोनिया गांधी ने एक लेख लिखकर यह कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 240 सीट मिलने के बावजूद यह उनकी व्यक्तिगत हार है। उन्हें बड़ी हैरानी होती है कि पिछले 30 साल में जो कांग्रेस कभी भी 240 सीटों का आंकड़ा टच नहीं कर पाई, यहां तक कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सारी सीटों को मिला कर भी जिसका आंकड़ा 240 तक नहीं पहुंचता वह कांग्रेस 99 सीट को भी अपनी जीत और 240 सीट को पीएम मोदी की हार बता रही है।
उन्होंने कहा, देश के लोगों ने भाजपा और एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है और बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाई है।
सिरसा ने आगे कहा कि यह कांग्रेस और गांधी परिवार की राजशाही और तानाशाही मानसिकता का परिचायक है जो यह मानता है कि 99 सीटें मिलने के बावजूद देश पर राज करने और प्रधानमंत्री बनने का हक सिर्फ उन्हें ही है।
भाजपा सचिव ने स्पीकर पर सहमति जताने के कांग्रेस के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सहमति की बात कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि वे सहमति नहीं बल्कि मोल-भाव कर रहे थे और स्पीकर के बदले डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहे थे। मोल-भाव करना कांग्रेस की पुरानी बीमारी है और वह इसके बिना कोई काम नहीं करती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2024 4:00 PM IST