राष्ट्रीय: सुरक्षित है हरिद्वार, नहीं आई कोई बाढ़ पुरोहित उज्ज्वल पंडित
हरिद्वार, 29 जून (आईएएनएस)। हरिद्वार में शुक्रवार रात अत्याधिक बारिश होने की वजह से गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने की वजह से खड़खड़ी में सूखी नदी के पास अवैध पार्किंग में खड़े वाहन बहने लगे। इससे संबंधित वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वाहनों को नदी में बहते हुए देखा जा सकता है। उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से तय पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करने की अपील की है।
हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हरिद्वार में आज जो कुछ भी हुआ है, वह किसी भी प्रकार से बाढ़ आपदा की स्थिति नहीं है। हरिद्वार में कोई बाढ़ नहीं आई है। पहाड़ों पर हुई बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन गाड़ियां बहने की जो तस्वीर दिख रही है, ये गंगा नदी के पास ही एक सूखी नदी में अवैध रूप से पार्किंग वाली वाहन हैं।
उन्होंने कहा, हरिद्वार में जिस तरह की बाढ़ और आपदा की चर्चा चल रही है वह गलत है। हरिद्वार पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां हर रोज की तरह संध्या आरती अब भी हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्नान करने के दौरान सावधानी बरतें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jun 2024 8:16 PM IST